Kia EV9: South Korean automakers Kia की All Electric EV9 Vehicle ने हाल में दो खिताबों को अपने नाम किया है। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी EV9 को World Car of the Year and World EV जैसे दो खिताब मिले हैं। Kia की ओर से इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में किस तरह के फीचर्स को ऑफर किया जाता है। तो चलिए जानते हैं….
Kia Motors की ओर से ऑल Electric Car के तौर पर पेश की गई EV9 को हाल में ही दो बेहतरीन खिताब मिले हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि Kia की इस Electric Car में किस तरह के फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसके साथ ही क्या इसे भारत में लाया जा सकता है।
8.56 लाख की Hyundai कार अब मात्र 1.56 लाख में लाएं घर, देखें सभी फिचर्स और जानें कहां से खरीदें
Kia EV9 SUV की डिजाइन और डायमेंशन
SUV की डिजाइन और डाइमेंशन की बात करे तो Kia की EV Range से इंस्पायर है, जबकि यह किआ Telluride से काफी मिलता जुलता है। Kia EV9 एक तरह से Telluride के समान साइज का है। इसकी लंबाई 5,008mm है और इसका Wheelbase 3,099mm लंबा है। Kia EV9 का Wheelbase Upcoming Mercedes-Benz E Class LWB की तुलना में थोड़ी लंबी है।
Kia EV9 कितनी होगी रेंज
अपने E-GMP Platform के कारण इसका प्रदर्शन काफी बेहतर होगा। एक बार फुल चार्ज में इस SUV को 541 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। 800 Volt के चार्जिंग की क्षमता वाले चार्जर से इसे 15 मिनट में चार्ज करने के बाद 239km तक चलाया जा सकेगा।
Kia EV9 Features
किआ EV9 को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है, एक लोअर battery pack और दूसरा Higher Version है. इसके Lower Version में कंपनी ने 76.1kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो कि Rear wheel drive system के साथ आता है. वहीं Higher Version में कंपनी ने 99.8 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो कि Real Wheel Drive and All Wheel Drive दोनों सिस्टम से लैस होगा.
EV9 800 वोल्ट की Fast Charging को भी सपोर्ट करेगा जो 15 मिनट के चार्ज से 239 किमी की रेंज प्रदान करता है.यदि हम अन्य फीचर्स की बात करें तो EV9 में Advanced Traction Control और Auto Terrain Mode भी दिया गया है. इस SUV में Vehicle-to-load feature भी मिलता है जिससे आप इसकी बैटरी से अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को भी पावर दे सकते हैं. इससे पहले ये फीचर Hyundai की कई अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में भी देखने को मिला है.
Kia EV9 Specifications
Kia EV9 5 meters से अधिक लंबी है और आकार में बहुत बड़ी है और कॉन्सेप्ट वर्जन के समान Streamlined Styling है। EV9 की रेंज 541 Kilometers per charge है जबकि बैटरी पैक 99.8 kWh है। कॉन्फ़िगरेशन अधिकांश premium EVs के समान है जिसमें एक डुअल मोटर लेआउट है। जिसमें all-wheel drive भी उपलब्ध है।
Kia EV9 Latest Update
भारत के बाजार में यह कार बहुत जल्द देखने को मिलेगी। यह कार आपको जून 2024 में देखने को मिलेगी जो आपके Experience को बहुत ज्यादा अच्छा बना देती है
Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार कीमत
Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार की अगर हम कीमत की बात करें तो अभी तक कम्पनी ने इस कार की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 80 लाख रुपये ex-showroom हो सकती है।
दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह सारी जानकारी दी है कि आप kia गाड़ी कब ले सकते हैं उसका क्या प्राइस रहने वाला है और इस आर्टिकल में हमने आपको kia electric vehicle के बारे में संपूर्ण जानकारी देती है।
Telegram Group |
|
WhatsApp Group |
|
Buy Smartphone |
|
Home Page |