Realme note 50: भारत के स्मार्टफोन बाजार में रियलमी एक अलग ही अहमियत रखता है। इस कंपनी को आए अभी कुछ ही साल हुए हैं और रियलमी ने भारत में ऐसी धौंस जमा ली है कि हर 10 में से तीन व्यक्ति के पास आपको रियलमी का फोन दिखेगा ही दिखेगा।
रियलमी भी भारतीय लोगों की जरूरत का ख्याल रखते हुए समय-समय पर बजट स्मार्टफोन निकलता रहता है हालांकि यह बजट स्मार्टफोन अन्य कंपनियों के बजट स्मार्टफोन की अपेक्षा ज्यादा काम के होते हैं।
इन्हीं बजट स्मार्टफोन की कड़ी में अब रियलमी अपना नया फोन Realme note 50 लॉन्च करने जा रहा है तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खासियत है और लॉन्च डेट।
Realme note 50 release date in india
खबरों के अनुसार यह फोन भारत में आने वाले 24 जून को लॉन्च हो सकता है।
Realme note 50 specs
आपको बता दें कि यह फोन रियलमी की सी सीरीज का रीब्रांडेड वर्जन है और यह फीचर्स में यह रियलमी नोट 1 सीरीज के जैसे भी हो सकता है।
आपको याद होगा कि रियलमी नोट 1 रियलमी की कंपनी के सबसे शुरुआती फोन में से एक था।
Realme note 50 display
फिलीपींस में एक यूजर द्वारा इस फोन के अनबॉक्सिंग की वीडियो जारी होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन में एक 6.7 इंच की आईपीएस एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90 hertz होगा।
Realme note 50 camera
प्राप्त टीचर से यह भी पता चला है कि इस फोन में realme C67 जैसे ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। आपको बता दे कि जैसी इसकी कीमत है, उसी हिसाब से इसका कैमरा भी एक डीसेंट क्वालिटी का कैमरा होगा।
Realme note 50 price in india
प्राप्त लीक्स के अनुसार इस फोन की कीमत 5000 से 6000 के बीच रह सकती है। हालांकि यह अभी कोई ऑफिशियल रिपोर्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें: Infinix note 40 pro plus review: क्या यह पावरफुल फोन 25 हजार की प्राइस में अब तक का सबसे प्रीमियम फोन