Honda Two Wheeler ने लॉन्च किया भारत में अपना Dio 125 स्कूटर आकर्षक लुक, आधुनिक फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ दे सकती है 2 व्हीलर सेकगमेंट के बाकि गाड़ियों को कड़ी टक्कर, अभी जाने फीचर्स, माइलेज एवं कीमत।
Honda ने भारतीय 2 व्हीलर मार्किट में अपनी पकड़ और मज़बूत करने के लिए अपनी नयी Dio125 Scooter को बाजार में उतार दिया है, इसकी काफी समय से चर्चा हो रही थी और आखिरकार Honda ने Dio125 को पूरी तयारी के साथ लांच कर दिया है की ताकि ये अपने प्रतिद्वंदियों को ज़ोरदार टक्कर दे सके क्युकी दूसरे मार्किट प्लेयर्स जैसे TVS, Yamaha, Suzuki और Hero अपने एक से एक नए नए स्कूटर मार्किट में उतर दिए हैं। कंपनी ने Dio125 को 7 कलर ऑप्शन्स के साथ स्टैंडर्ड और स्मार्ट 2 वैरिएंट जिसमे थोड़े बहोत फीचर्स और कीमत के अंतर के साथ बाजार में उतारा है।
Dio 125 Scooter डिज़ाइन एंड लुक्स:
Honda Motorcycle and Scooter India ने अपनी नई Dio125 Repsol के लुक्स और डिजाइन का खास खयाल रखा है इसे आकर्षक एवं स्पोर्टी लुक्स के लिया रोल्स व्हाइट ओर वाइबरेंट ऑरेंज इसे स्पोर्टी लुक देने के साथ ऑरेंज फिनिश अलॉइ व्हील, एलईडी हेड्लैम्प, के साथ 12 इंच फ्रंट व्हील डिस्क के साथ 171mm का ग्राउन्ड क्लेयरेंस हैl
Dio 125 Scooter फीचर्स:
मार्किट कम्पटीशन को देखते हुए कंपनी ने इस स्कूटर में काफी अच्छे फीचर्स दिए है जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसॉल, होंडा स्मार्ट key रीमोट कोन्टरोल जैसी ढेर सारी आधुनिक फीचर्स के साथ इसमे डिजिटल मीटर जिसमे घडी, साइड स्टैन्ड इन्डकैटर, ईसीओ एवं सर्विस ड्यू इन्डकैटर, के अलावा फ्रंट पॉकेट, इंडिगरेटेड हेड्लैम्प बीम के साथ 18 लिटर अंडर सीट स्टोरेज, और फ्यूल कैपेसिटी की बात करे तो 5.3 लिटर का फ्यूल टैंक मिलता हैl
Dio 125 Scooter इंजन:
Honda Dio125 Repsol में 124CC का सिंगल सिलिन्डर 4 स्ट्रोक SI इंजन है जो की 10.4Nm @5000 rpm का पावर जेनरैट करता है. साथ ही इसमें BS 6-2.0 ऑटोमैटिक सेन्ट्रिफ्यिगल क्लच ड्राइ टाइप इंजन दिया गया है जो 8.16 bhp का पावर जेनेरेट करता है।
Dio 125 Scooter माइलेज और कीमत:
नई Honda Dio 125 को और भी किफायती बनाया गया है ये 48 kmpl की माइलेज और 85 kmph टॉप स्पीड के साथ अपने सेगमेंट की बेहतरीन Two-Wheeler Scooter मे से एक है| कीमत की बात करे तो Honda Dio 125 के स्टैंडर्ड वैरिएंट लगभग 83,400 रु और स्मार्ट वैरिएंट 92,300 रु Ex Showroom की कीमत पर पेश किया गया है।
Also read: Also read: Poise Grace Electric Scooter
कलर ऑप्शन्स एंड वारंटी:
कंपनी ने डिज़ाइन और फीचर्स के साथ साथ ग्राहकों के पसंद और डिमांड को ध्यान में रखते हुए Dio125 स्कूटर को 7 कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है जैसे मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, मार्वल ब्लू मेटालिक, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड, पर्ल साईरन ब्लू, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे और मैट ओंसैंगरीआ रेड मेटालिक। वारंटी की बात करे तो 10 साल की टोटल जिसमे 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी का ऑप्शन भी एवेलेबल है।