जानी मानी फ़ोन निर्माता कंपनी Huawei बेहतरीन फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ डिवाइसेस जैसे फ़ोन्स, टेबलेट्स एवं लैपटोप बनाने के लिए विश्वप्रसिद्ध है। हाल ही में कंपनी ने अपना नया टैबलेट MatePad SE 11 ग्लोबल मार्किट में लॉन्च कर दिया है, इसमें कंपनी ने ऐसे ऐसे फीचर्स दिए हैं जो दूसरी कंपनियों के मेहगे टैबलेट्स में ही देखने को मिलते हैं. स्टाइलिश मेटल बॉडी, 11 इंच HD डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और पॉवरफुल चिपसेट के साथ किफायती कीमत इसे एक बेहतरीन डिवाइस बनाता है.
Huawei MatePad SE 11 डिस्प्ले एंड फीचर्स:
207 ppi पिक्सेल डेंसिटी, 400 निट्स पीक ब्राइटनेस और 100 परसेंट sRGB कवरेज के साथ 11 इंच का फुल HD डिस्प्ले जिसका स्क्रीन रेज़ोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल है. फीचर्स की बात करे तो इसमें रीडर्स के लिए नया ब्लू लाइट फ़िल्टर और इबुक मोड दिया गया है साथ ही Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ 5.1, USB टाइप C, OTG सपोर्ट, क्वैड स्पीकर्स, 8 MP रियर और 5 MP फ्रंट कैमरा भी मिलता है जिससे 1080p@30fps की विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसमें एक खास फीचर भी दिया गया है एम-पेन लाइट जो यूज़र्स के लिए ड्रॉइंग, राइटिंग और नोट्स के लिए काफी हेल्पफुल होगा। मेटल बॉडी और इतने सरे फीचर्स होने के बावजूद ये टैब काफी लाइट वेट है.
Huawei MatePad SE 11 बैटरी, प्रोसेसर एंड डाइमेंशन:
कंपनी ने इस टैबलेट में 7700 mAh ज़बरदस्त बैटरी और 22.5 W फास्ट चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया हैं, इसमें Harmony OS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम और स्नैपड्रगन 680 चिपसेट कॉम्बिनेशन के साथ 8 GB रैम और 128 GB का शानदार इंटरनल स्टोरेज स्पेस मिलता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है. Huawei MatePad SE 11 के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लम्बाई 252.3 mm, चौड़ाई163.8 mm, थिकनेस 6.9 mm और वज़न सिर्फ 475 gm है.
Also read: Oppo F27 Pro Plus 5G
Huawei MatePad SE 11 कलर एंड प्राइस:
Huawei ने MatePad SE 11 को 2 बहुत ही अट्रैक्टिव कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है नेब्युला ग्रे और क्रिस्टल ब्लू। कंपनी ने प्राइस अभी डिस्क्लोज़ नहीं किये है पर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च के आधार पर भारत में इसकी अनुमानित कीमत 27,000 रुपये के आसपास हो सकती है. बेमिसाल डिज़ाइन और बेजोड फीचर्स के साथ ये टैबलेट ग्राहकों के लिए एक बहुत बढ़िया ऑप्शन है.