Join Group!

KIA ले आयी अपनी नई इलेक्ट्रिक CAR EV 3, ज़बरदस्त डिज़ाइन और फीचर्स के साथ जल्द ही भारत में भी होगी लांच

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

KIA EV 3: बढ़ते हुए EV इंडस्ट्री को देखते हुए KIA ने भी अपनी EV कार ग्लोबली लांच कर दी है ये KIA की चौथी EV कार है, और इस बार कंपनी ने बढ़ते हुए SUV मार्किट को देखते हुए अपनी लेटेस्ट EV कार कॉम्पैक्ट SUV सेक्शन में लांच की है जो दो वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। 58.3 Kwh बैटरी और लॉन्ग रेंज 81.4 Kwh. लॉन्ग रेंज बैटरी वैरिएंट कार से 600 KM तक की दूसरी तय की जा सकती है और ये 31 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है

कोरिया में लांच के बाद अब ये गाड़ी जल्द ही पूरी दुनिया में उपलब्ध होगी और लगभग 2025 के शुरूआती महीनो तक इसे भारत में भी लांच कर दिया जाएगा। भारत में इसकी कीमत 30 लाख से शुरू होने की संभावना है। अपने शानदार डिज़ाइन, इंटीरियर और फीचर्स के साथ ये गाड़ी अपने प्रतिद्वंदियों को चुनौती देते हुए दिखेगी।

KIA EV 3: Features and Specifications

KIA कंपनी अपनी गाड़ियों के डिज़ाइन और इंटीरियर के लिए मशहूर है, इस बार भी अपनी नयी 5 सीटर कार EV 3 GT Line में बजट के हिसाब से भर भर के फीचर्स डाले गए है जैसे 30 इंच का वाइड डिस्प्ले पैनल, स्लाइडिंग सेंटर कंसोल, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्डिंग फ़ोन कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कण्ट्रोल और साथ ही साथ आप स्टीयरिंग व्हील से ही क्रूज कण्ट्रोल, एंटरटेनमेंट और नेविगेशन भी ऑपरेट कर सकते है. साथ ही 460 लीटर का बूट स्पेस है जो की 1250 लीटर तक एक्सपैंड किया जा सकता है और बाकि सेफ्टी फीचर्स के साथ साथ लेटेस्ट ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गयी है। गाड़ी के डायमेंशन की बात करे तो इसकी Length- 4300 mm, Width-1850 mm, Height-1560 mm, Wheelbase – 2680 mm और Weight 1950 Kg है।

Also read: Hero Splendor Plus XTEC

KIA EV 3: Battery and Performance

KIA की EV 3 कार दो बैटरी वैरिएंट में लांच की गयी है एक 58.3 kwh जो की लगभग 450 Km तक की दुरी और दूसरा 81.4 kwh जो की लगभग 600 Km तक की दुरी सिंगल चार्ज में तय कर सकती है। रेंज की बात करें तो इसकी प्रतिद्वन्दी गाड़िया BYD Atto3 लगभग 500 km और Hyundai Kona लड़भाग 450 km की रेंज दे रही हैं. KIA EV3 की टॉप स्पीड 170 KMPH है और ये 7.5 सेकंड्स में 100 KMPH की रफ़्तार पकड़ सकती है.