Join Group!

Nissan Qashqai: इस दिन आ रही है निसान की यह प्रीमियम एसयूवी

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Nissan Qashqai: निसान की गाड़ियां भारत में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। निसान अपनी मजबूत टेक्निकल फीचर्स और स्टाइलिश कारों के लिए जानी जाती है। भारतीय ऑटो बजट में हुंडई, मारुति टाटा और महिंद्रा के बाद निसान का ही नंबर आता है। 

अब यह सुनने में आ रहा है कि निसान अपनी नेक्स्ट एसयूवी Qashqai launch करने की योजना बना रही है तो चलिए जानते हैं इस एसयूवी के फीचर्स और प्राइस के बारे में। 

Nissan Qashqai launch date in india 

कंपनी की ओर से अभी तक इस एसयूवी की लॉन्च डेट के बारे में कोई ऑफिशियल सूचना नहीं आई है। 

Nissan Qashqai specs 

launch date Nil
Nissan Qashqai price in india 30 lakh (expected)
Torque 1600-4000 rpm – 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल 
4500-7500 rpm – 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल 
Engine158-270 nm – 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल
190-330 nm – 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल 

Nissan Qashqai specifications 

अभी कंपनी ने इस एसयूवी के बारे में कोई भी ऑफिशियल सूचना नहीं दी है, हालांकि एक्सपेक्टेड फीचर्स निम्नलिखित हो सकते हैं; 

वेरिएंट्स: यह कार दो पावर ट्रेन वेरिएंट में आती है एक 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल तथा दूसरा 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन। 

1.3 liter turbo petrol 

इस पावर ट्रेन में आपको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1600 से 4000 आरपीएम का टॉर्क मिल जाता है। 

Nissan Qashqai

1.5 liter hybrid petrol engine 

इस पावर ट्रेन में आपको 4500 से 7500 आरपीएम का तर्क मिल जाता है। वहीं इसमें आपको सीवीटी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी मिलता है। 

स्पेशल फीचर्स: 360 डिग्री कैमरा, बिल्ट इन हीटर, पार्किंग स्पॉट लोकेशन मेमोरी, पार्किंग सेंसर, इंटेलिजेंट ऑल व्हील ड्राइव, मैनुअल एसी। 

निष्कर्ष

Nissan Qashqai एक पावर पैक्ड एसयूवी है जिसमे आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते है। अगर यह एसयूवी सीएनजी या ईवी वेरिएंट में आई तो निश्चित ही यह धमाल मचा कर रख देगी। 

FAQ

1.निसान कासकाई की कीमत क्या होगी?

उत्तर: निसान की इस एसयूवी की कीमत लगभग 30 लाख होगी। 

2. निसान कास्काई भारत में कब लॉन्च होगी?

उत्तर: कंपनी ने अभी इस कार की लॉन्च डेट नहीं बताई है। 

यह भी पढ़ें: 2024 TVS Apache RTR 160: 45 की माइलेज और 160 सीसी के इंजन के साथ बुलेट के होश उड़ाने आ गई यह स्पोर्ट बाइक