Poise Grace Electric Scooter अपने शानदार लुक्स और 110 km रेंज के साथ धूम मचने को है तैयार। अभी देखें कीमत और फिचर्स

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Join Group!

Table of Contents

Table of Contents

Poise Grace Electric Scooter: देश विदेश में तेल और गैस के बढ़ते हुए कीमत को देखते हुए पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक गाड़ियों पे फोकस कर रही हैं, इसी रेस में भारत में भी कई विदेशी और इंडियन कंपनियों ने अपने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में उतारे जैसे Ola, Tvs , Ather, Bajaj, Hero इत्यादि कंस्यूमर्स को भी ये पसंद आ रही और उनकी रूचि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में तेज़ी से बढ़ रही है.

इसी रेस में Poise Scooters जो की एक भारतीय कंपनी है इन्होने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लांच किया है ये स्कूटर दो बैटरी वैरिएंट में लांच किये गए हैं, स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ साथ इसमें कई सरे फीचर्स भी दिए गए हैं जिसकी कीमत लगभग Rs 97174 (Ex – Showroom) से शुरू है.

Poise Grace Electric Scooter Features:

फीचर्स की बात करे तो इसमें ट्रेडिशनल फीचर्स के अलावा कई एडवांस फीचर्स भी दिए हुए है जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर, अलार्म और टाइमर, टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन, एलईडी हेडलैंप, हैलोजन लैंप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, रिमोट लॉक, डिस्क ब्रेक, स्प्रिंग बेस्ड शोक एब्जॉर्बर, अलॉय व्हील और रिवर्स पार्किंग भी दी गयी है जिससे ये अपने राइवल्स से ज़बरदस्त मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है.

Poise Grace Electric Scooter Battery and Performance:

कंपनी ने अपने इस Grace NX 120 स्कूटर को 2 स्वेपेबले बैटरी वैरिएंट के साथ लॉन्च किया है एक 34 Ah और दूसरी 42 Ah कैपेसिटी जिसमे 800w BLDC सिस्टम पे आधारित मोटर लगा है, इस Li -Ion तकनीक पे आधारित बैटरी को फूल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है जो की 100 से 140 km पर चार्ज की रेंज दे सकता है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 55 Kmph है.

Poise Grace Electric Scooter Price and Warranty:

भारतीय बाजार के हिसाब से इसे काफी किफायती कीमत पे लांच किया गया है इसकी स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत लगभग 97000 और टॉप वैरिएंट की कीमत 108000 तक हो सकती है. वही वारंटी की बात करे तो बैटरी पे 3 साल और मोटर पे 2 साल की वारंटी दी गयी है.

Also read: Ola का S1x Electric Scooter 

Poise Grace Electric Scooter Competitors:

EV स्कूटर की डिमांड बढ़ने की वजह से काफी कंपनियों ने अपने अपने EV स्कूटर्स बाजार में लाये हुए है और लगातार नए नए वैरिएंट्स और मॉडल्स आते रहते है इसलिए Poise Grace NX 120 के काफी सारे कॉम्पिटिटर्स पहले ही मार्किट में उपलब्ध है जैसे Ola S1 X, Ola S1 Pro, Bajaj Chetak, Ather 450X, TVS iQube and Okaya Ev Faast इत्यादि .