Realme C53 वैसे तो पिछले साल जुलाई में भारत में लॉन्च हुआ था लेकिन आज भी इस फोन को काफी ज्यादा मात्रा में खरीदा जाता है क्योंकि यह फोन वास्तव में 10000 के अंदर के सबसे बेस्ट फोन में से एक है तो चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और प्राइस के बारे में।
Realme C53 specs
Realme C53 5g price in india | 9699₹ |
Realme C53 5g processor | T612 |
Display | 90 htz IPS LCD display |
Camera | 108 mp |
Battery | 5000 mAh + 18w charger |
Realme C53 review in hindi
रियलमी का यह फोन वैसे तो एक साल पुराना है लेकिन आज भी यह फोन फ्लिपकार्ट से भारी मात्रा में खरीदा जाता है तो चलिए जानते हैं यह फोन की रियल जिंदगी में कैसे काम करता है।
डिस्प्ले
दोस्तों आपको बता दे कि इस फोन की डिस्प्ले काफी बड़ी है और जिस प्राइस रेंज में यह आता है उसे हिसाब से इस फोन की डिस्प्ले बढ़िया है।
यह फोन 6.7 इंच की 90 hertz की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें आपको ठीक-ठाक व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।
स्पेशल फीचर्स: इसके अलावा यह फोन मिनी कैप्सूल या डायनामिक आइलैंड फीचर के साथ भी आता है। आपको याद होगा कि मिनी कैप्सूल या डायनेमिक आइलैंड सबसे पहले आईफोन में आया था। उसके तुरंत बाद रियलमी ने अपने सी 53 फोन में डायनेमिक आइसलैंड फीचर को इंट्रोड्यूस किया था।
कैमरा
दोस्तों कैमरा ही इस फोन की सबसे मुख्य हाईलाइट है क्योंकि इसका कैमरा 108 एमपी का है और आपको बता दे की 10000 के अंदर यह एकमात्र ऐसा फोन है जिसमें आपको 108 एमपी का बोकेह कैमरा मिल जाता है।
यह कैमरा रियल लाइफ एक्सपीरियंस में अच्छा काम करता है लेकिन को लाइट में इसका काम डीसेंट हो जाता है।
प्रोसेसर
दोस्तों प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एक लो रेंज का आपका कोर प्रोसेसर दिया गया है जो कि आपका डेट टु डे लाइफ में बहुत बढ़िया काम करता है लेकिन आप इसमें हैवी गेमिंग नहीं कर सकते हैं तो अगर आपको अपने मम्मी या पापा के लिए फोन खरीदना हो तो यह है 10000 के अंदर सबसे बेस्ट फोन हो सकता है।
बैटरी
आपको बता दे कि इसमें एक 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी हुई है जो की 18 वाट के चार्ज के साथ आती है।
कंपनी के मुताबिक यह चार्जर इस बैटरी को चार्ज करने में कम से कम डेढ़ से 2 घंटे का टाइम लेता है लेकिन डेढ़ से दो दिन आराम से आप एक बार फुल चार्ज करके इस फोन को चला सकते हैं।
Pros
- बड़ी बैटरी
- मिनी कैप्सूल
- बड़ी डिस्प्ले
- डिसेंट प्रोसेसर
- डिसेंट कैमरा
Cons
- स्लो चार्जिंग
- फ्रंट कैमरा ज्यादा अच्छा नहीं है
- स्लो प्रोसेसर
- 5g रेंज की कमी
निष्कर्ष
Realme C53 आपके घर के बड़े बुजुर्ग को और किसी ऐसे व्यक्ति के लिए बहुत ही तगड़ा फोन है जिसको फास्ट चार्जिंग और गेमिंग से कोई मतलब नहीं है।
वास्तव में अगर आप इस फोन को खरीदने हैं तो 10000 के अंदर का यह आपके लिए वन ऑफ द बेस्ट फोन हो सकता हैm
FAQ
1.Realme सी53 की क्या कीमत है?
उत्तर: वर्तमान में यह फोन फ्लिपकार्ट में 9699₹ का मिल रहा है।
2. क्या realme सी53 5g सपोर्ट करता है?
उत्तर: जी नहीं, realme ने भारत में सी53 का 5g version अभी तक नहीं लॉन्च किया।
यह भी पढ़ें: Nissan Qashqai: इस दिन आ रही है निसान की यह प्रीमियम एसयूवी