Join Group!

Realme ने किया ज़बरदस्त बैटरी और डिज़ाइन के साथ किया Realme C63 लॉन्च! बाजार में धूम मचाने को है तैयार, जानें कीमत और फीचर्स

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Realme C63: Realme बजट फ़ोन्स में भी बहोत सारे फीचर्स देने के लिए जानी जाती है, और इस बार तो इन्होने काफी कम बजट में बहुत ही बेहतरीन फ़ोन बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसे अभी Indonesia और Malaysia में लांच किया है, इसे ग्राहक 5 जून से खरीद सकते है जिसकी कीमत भारतीय रूपये में लगभग महज़ 10,000 से शुरू है जो की लेदर ब्लू और जेड ग्रीन कलर्स में उपलब्ध होगी।

Realme C63 Features:

बजट काफी कम होने के बावजूद कंपनी ने इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए है, आइये डिटेल में जानते है इसके फीचर्स के बारे में

Realme C63 Display:

Realme C63 एक एंड्राइड 14 सॉफ्टवेयर सिस्टम पे आधारित फ़ोन है, इसमें 6.74-inch HD+ LCD डिस्प्ले के साथ 1,600×720 पिक्सेल्स स्क्रीन, 90 Hz रिफ्रेश रेट और 560 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है साथ ही साथ एआई ड्यूल लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंटर, फेस अनलॉक, रेनवाटर स्मार्ट टच और IP54 स्प्लैश एंड डस्ट प्रूफ जैसी तकनीक का भी उपयोग किया गया है।

Processor:

Unisoc T612 Chipset और 1.8 GHz, Octa Core Processor के साथ Mali-G57 GPU ग्राफ़िक्स के लिए दिया गया है, जिससे ये अपने रेंज के फ़ोन में काफी ज़्यादा पसंद किया जा रहा है।

Camera:

Realme C63 में 50 MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है वही वीडियो रिकॉडिंग की बात करे तो इससे 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

Storage:

ये फ़ोन 2 स्टोरेज वैरिएंट में अवेलेबल होगा 6GB Ram +128GB and 8GB Ram + 128GB Storage जो की 1 TB तक एक्सपेंडेबल होगा।

C63 Battery:

Realme C63 में बम्पर 5000 mAh की बैटरी और 45W की USB टाइप C फ़ास्ट चार्जिंग दी गयी है और सबसे खास बात ये है की इस फ़ोन की स्टैंडबाई टाइम 30 दिन से भी ज़्यादा है।

C63 Connectivity:

फ़ोन कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, WiFi, GPS और NFC जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए गए है।

Also read: Vivo का पहला Foldable Phone

Realme C63 Price and Availability:

Realme का C63 फ़ोन 5 जून 2024 से इंडोनेशिया और मलेशिया के बाज़ारो में मिलने लगेगा। 6GB Ram +128GB वैरिएंट की कीमत भारतीय रूपये में लगभग महज़ 10,000 और 8GB Ram + 128 GB वैरिएंट की कीमत 12000 रुपये हों सकती है। इस बजट फ़ोन में बेहतरीन फीचर्स होने के वजह से ये काफी किफायती माना जा रहा है और जल्द ही भारतीय बाजार में भी उपलब्ध हो सकता है।