Table of Contents
भारतीय 4 व्हीलर ऑटोमोबाइल बाजार में SUV का अपना ही क्रेज़ है, ज़्यादातर ग्राहक SUV खरीदना पसंद करते हैं इसलिए सभी मोटर निर्माता कम्पनियाँ समय समय पर इस सेगमेंट में अपनी एक से एक गाड़िया बाजार में उतरती रहती हैं, लम्बे समय से महिंद्रा की XUV 700 और Toyota Fortuner का दबदबा चल रहा है इसी मद्देनज़र बाकि कंपनियों ने भी अपने फ्लैगशिप गाड़िया बाजार में उतारी हुई है जैसे Jeep Meridian, Skoda kodiak, MG Gloster, Isuzu MUX और Tata Safari.
इसी प्रतिस्पर्धा की दौड़ में अपनी पकड़ और मजबूत बनाए के लिए MG ने लांच कर दी है Gloster का अपग्रेडेड वर्ज़न MG Gloster Storm सीरीज जिसमे कंपनी ने इसके लुक्स और फीचर्स पे काफी ध्यान दिया गया है, आईये डिटेल में जानते है इसके कीमत, डिज़ाइन और फीचर्स के बारे में।
SUV MG Gloster Storm डिज़ाइन एंड इंटीरियर
इस अपडेटेड वर्शन में डिज़ाइन और इंटीरियर का खासा ख्याल रखा गया है, इसे कुछ टाइम पहले लांच हुए ब्लैकस्टॉर्म के मार्किट सक्सेस को देखते हुए बनाया गया है और 2 नए वैरिएंट Snowstorm और Desertstorm में उतारा गया, स्नोव्स्टॉर्म ड्यूल टोन पर्ल वाइट और ब्लैक हाइलाइट्स के साथ ब्लैक थीम और स्मोक इफ़ेक्ट दिया गया है जो की 6 सीटरसिटिंग कैपेसिटी , वही डेज़र्टस्टोर्म गोल्डन और ब्लैक हाइलाइट्स के साथ डार्क थीम इंटीरियर के साथ 6 और 7 दोनों सिटिंग कैपेसिटी के साथ लाया गया है.
इंटीरियर की बात करे तोह दोनों में डार्क थीम बेस्ड इंटीरियर दिया गया है साथ ही डिजिटल ड्राइविंग डिस्प्ले, वैंटिलेशन सीट, 12.3 इंच का एंट रटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड और एप्पल कार कनेक्टिविटी के साथ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और 373 लीटर का अच्छा खासा बूट स्पेस भी दिया गया है.
SUV MG Gloster Storm इंजन और माइलेज
नई ग्लॉस्टर स्टॉर्म सीरीज में 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दो तरह के वैरिएंट्स डीओए गए हैं, 4 WLD गाड़ी में 2 लीटर कटविन टर्बो इंजन है जो 478 Nm का टार्क और 215 पीएस का पॉवेरगेनेराते करता है, वही 2 WLD वैरिएंट में 2 लीटर का टर्बो इंजन है जो 373 Nm टार्क के साथ 161 PS का पावर देता है और माइलेज की बात करे तो लगभग 13 kmpl के आसपास है.
SUV MG Gloster Storm सेफ्टी
हाल के दिनों में हो रहे भयंकर एक्सीडेंट्स को देखते हुए अब भारतीय ग्राहक गाड़िया खरीदते वक़्त सेफ्टी को लेके काफी कंसर्न रह रहे हैं, ग्राहकों के कंसर्न और सेफ्टी को देखते हुए कंपनी ने ग्लॉस्टर स्टॉर्म सीरीज में 30 से भी ज़्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, लेन चेंज असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, एंटी थेफ़्ट अलार्म, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, सेंट्रल लॉक, ADAS के साथ साथ 6 एयरबैग्स जैसे बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं.
Also read: KIA EV 3
SUV MG Gloster Storm कीमत
MG Gloster के पहले से उपलब्ध स्टैंडर्ड वैरिएंट्स की कीमत लगभग 38 लाख एक्स शोरूम है वहीं नए स्टॉर्म सीरीज की कीमत 41 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है. प्राइस रेंज के हिसाब से देखा जाये तो ग्लॉस्टर स्टॉर्म सीरीज को अपने राइवल्स से कड़ी टक्कर मिल सकती है .