Upcoming mpv in India: भारतीय बाजार में हमेशा से ही एमपीवी का जलवा रहा है। दोस्तों एमपीवी का मतलब होता है, मल्टी पर्पज व्हीकल। इसका सीधा सा मतलब ये हुआ कि ये कारें हर एक डिपार्टमेंट में संतुलित होती हैं।
ये कारें जबरदस्त स्पीड के साथ माइलेज और बेहतरीन सुविधाएं भी प्रदान करती हैं। ये सभी चीजे एमपीवी को एक सदाबहार व्हीकल बनाती है और एक परफेक्ट फैमली व्हीकल बनाती है।
आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही Upcoming mpv in India के बारे में बात करने जा रहे हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
Upcoming mpv in India
Upcoming mpv in India निम्नलिखित हैं, जिनके बारे में आपको जरूर से विचार करना चाहिए;
Kia carnival 2025 | 40 lakh price (expected) |
Kia carens facelift | 16 lakh (expected) |
New Renault triber | 9 lakh (expected) |
New kia carnival
Kia carnival को kia KA4 के नाम से भी जाना जाता है आपको बता दें कि वर्तमान में भी किया कार्निवल का एक वेरिएंट भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उपलब्ध है और आने वाली किया कार्निवल भी लुक में वर्तमान कार्निवल जैसे ही होगी।
New kia carnival 2025 interior
Upcoming mpv in India में यह सबसे मोस्ट अवेटेड कार है। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें दो सनरूफ होंगे। इसके अलावा हैंड फ्री पावर स्लाइडिंग, डोर सामने की सीट वेंटीलेटेड होगी तथा इसमें एक पावर टेलगेट भी मिलेगा।
सबसे मजेदार बात तो यह है कि इस गाड़ी में बॉस कंपनी के 12 स्पीकर भी लगे होंगे और दो डिजिटल स्क्रीन भी लगी होगी। इंजन की बात करें तो इसमें एक 2199 सीसी का बड़ा इंजन मिलता है जो 440 एनएम का तर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।
Special features: आपको बता दें कि किया कार्निवल के रियर डोर इलेक्ट्रिक स्लाइड वाले होंगे। इसके अलावा इसमें डी पिलर के साथ-साथ स्लिम एलइडी लैंप भी दिए होगे।
Kia carens facelift
Kia carens facelift एक पुरानी एमपीवी है लेकिन अब किया ने इसके अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है लेकिन इसमें कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं स्पाइस शॉट्स से यह मालूम हुआ है कि इसका फ्रंट पोर्शन पूरी तरह से बदल दिया जाएगा।
स्पाइस शॉट्स से यह भी पता चला है कि इसके ओरीवीएम पर कैमरे भी लगे होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि इस एमपीवी में 360° कैमरे लग सकते हैं।
अभी इस कार की इतनी ही जानकारी उपलब्ध हो पाई है।
New Renault triber
दोस्तों जैसे कि आपको पता ही है कि रेनॉल्ट ट्रायबर एक पुरानी एमपीवी है लेकिन जल्द ही इसका नया अपग्रेडेड वर्जन देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें क्या अपडेट आयेगे, कौन से फीचर्स रहेगें इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
निष्कर्ष
Upcoming mpv in India में आपने जाना कि भारत में कई नई-नई एमपी भी आने वाली है तो कुछ एमपीवी का अपग्रेडेड वर्जन भी आने वाला है इसमें से हम को केवल न्यू kia carnival के बारे में ही जानकारी मिली है।
FAQ
1.which 7 seater mpv is best?
उत्तर: kia carens facelist सबसे बेस्ट 7 सीटर एमपीवी है क्योंकि यह एक दमदार 1693 सीसी के इंजन और 21 km/l के माइलेज के साथ साथ एडवांस फीचर भी देती है।
2. Which is the safest MPV in India?
उत्तर: ग्लोबल ncap rating के दृष्टिकोण से Mahindra Marazzo भारत की सबसे सुरक्षित एमपीवी हैं।
यह भी पढ़ें: Maruti fronx offer: पाए 23000₹ का इंस्टेंट डिस्काउंट, बस करना होगा ये काम