Vespa VXL 150 : भारतीय बाजार में एक के बाद एक बेहतरीन स्कूटर सामने आते जा रहे हैं जोगी अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से सभी भारतीयों को अपना दीवाना बना रहे हैं. इन्हीं सब के बीच में वेस्पा कंपनी का भी एक स्कूटर बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है जिसका नाम वेस्पा VXL 150.यह स्कूटर भारतीय बाजार में बहुत समय से स्थित है और इसे भी लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसे भारतीय बाजार में 150 सीसी के सेगमेंट में पेश किया गया है आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है.
वेस्पा की इस धाकड़ लुक के स्कूटर की बात की जाए तो इसे भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और लगभग 5-6 कलर ऑप्शन के साथ में पेश किया गया है, साथ ही इसमें 150 सीसी का इंजन दिया जाता है बात करी जाए तो इस स्कूटर में नई टेक्नोलॉजी के भी फीचर का इस्तेमाल किया गया है और ब्लू इस स्कूटर का नीला कलर मार्केट में बहुत ज्यादा ही प्रसिद्ध है. अगर आप अपने लिए कम कीमत में आने वाला स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
Oppo K12 5G के आने से Vivo और Redmi का हुआ बोलती बंद, लुक से बनाया सबको अपना फैन
Vespa VXL 150 Feature
वेस्पा की तरफ से आने वाले इस स्कूटर के फीचर्स सुविधा की बात की जाए तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे की एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर समय देखने के लिए क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस की सुविधा, करी हुक, सीट के नीचे स्टोरेज, आगे की तरफ बेहतरीन एलइडी लाइटिंग जैसी सुविधा इस स्कूटर में कंपनी द्वारा दी जाती है.
Vespa VXL 150 Engine
वेस्पा के इस स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें कंपनी द्वारा 149 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग इसमें किया जाता है और यह इंजन 10.79 PS की शक्ति के साथ में 11.26 Nm कीप टॉक पावर को जनरेट करके दे सकती है. इसी के साथ में इसमें 7.4 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है जिसके साथ यह स्कूटर 45 किलोमीटर तक का धाकड़ माइलेज दे सकता है.
Vespa VXL 150 Price
वेस्पा की इस स्कूटर को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया गया था इसके पहले वेरिएंट की कीमत मार्केट में 1,65,765 हजार रुपए है और दूसरे वेरिएंट की कीमत मार्केट में 1,68,048 हजार रुपए है.
Vespa VXL 150 Suspension and Brakes
वेस्पा कै इस स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेकिंग की तरफ देखा जाए तो इसमें आगे की ओर Aircraft derived hydralic single side सस्पेंशन की सुविधा दी जाती है और पीछे की ओर Dual Effect hydraulic shock absorber सस्पेंशन इसमें जोड़े जाते हैं वही बात करें ब्रेकिंग की तो आगे के पहिए पर डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिए पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है.
Some Important Link
PhonePe Personal Loan 2024 Apply Online |
|
Telegram Group |
|
Official Website |
|
Home Page |
Disclaimer :- हमारे द्वारा इस लेख के अंदर जो जानकारी दी जा रही है इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट autowaley.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी। किसी भी निर्णय तक पहुंचने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Vespa VXL 150 Rivals
बात की जाए तो इस स्कूटर का मुकाबला भारतीय बाजार में कई स्कूटर के साथ में होता है जैसे की Ola S1 Pro, Yamaha Aerox 155, Ather 450X,Suzuki Burgman Street, होंडा एक्टिवा 6G और टीवीएस एंटॉरक जैसे कई स्कूटर से होता है. यह सभी स्कूटर वेस्पा के स्कूटर तरह ही भारतीय युवा द्वारा बहुत ज्यादा ही पसंद किए जाते हैं.