Vivo T2 pro 5g: Vivo भारत में सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला ब्रांड है और जैसा कि आपको पता ही है कि वो की टी-सीरीज एक बजट प्रीमियम सीरीज है।
जिसमें आपको एक बेहतरीन प्रोसेसर, बड़ी बैटरी तथा अच्छा कैमरा मिलता है। अगर हम बात करें Vivo T2 pro 5g की तो यह एक प्रीमियम बजट फोन है और इसकी नॉर्मल कीमत तो 26000 है लेकिन अगर अभी आप इसको फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको ₹6000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा तो चलिए अब बात करते हैं कि आखिर क्या यह फोन आपके खरीदने लायक है या नहीं।
Vivo T2 pro 5g specifications
Vivo T2 pro price | 20999 ₹ |
Vivo T2 pro processor | Mediatek dimensity 7200 |
Vivo T2 pro display | 6.78 inch curved amoled display, 120htz refresh rate |
Vivo T2 pro camera | 64 mp rear + 16 mp front |
Battery | 4600 mAh + 66W charger |
Vivo T2 pro 5g flipkart price
अब चलिए अगर हम इस फोन की फ्लिपकार्ट प्राइस की बात करते हैं तो वर्तमान में फ्लिपकार्ट इस फोन में ₹6000 का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। अगर आप इस फोन को ईएमआई में खरीदेंगे तो आपको ₹3500 है का यह फोन पड़ जाएगा।
Vivo T2 pro specs
अगर हम इस फोन की फीचर्स की बात करें तो यह फोन विवो T2 का बड़ा भाई है। इसमें आपको 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाती है जिसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है।
यह डिस्प्ले एक कर्व अमोलेड डिस्पले है, जिसमें आपको अच्छा भी व्यूइंग तथा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Maruti suzuki hustler: आ गई सनरूफ वाली एसयूवी मात्र 2 लाख में
अगर हम इस फोन की प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 का प्रोसेसर मिलता है जो कि एक फास्ट प्रोसेसर है और आपको रेगुलर कामों को करने में कोई लेकिन की दिक्कत नहीं होगी तथा आप इसमें पबजी जैसे गेम भी खेल सकते हैं। इसके अलावा यह फोन 8GB रैम तथा 256 जीबी की स्टोरेज विकल्प में भी आता है, जिससे आप बेफिक्र होकर गेम तथा वीडियो प्ले कर सकते हैं।
अगर हम इस फोन के कैमरे की बात करें तो भी वह हमेशा सही कमरे में बेस्ट रहा है इस फोन में आपको 64 एमपी का aura light कैमरा मिलता है जो रात में भी बढ़िया पिक्स क्लिक कर सकता है।
इसके अलावा आपको 16 एमपी के फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फोन 4600 mah की एक बड़ी बैटरी के साथ आता है जिसको चार्ज करने के लिए 66w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
निष्कर्ष
Vivo T2 pro 5g एक डील ब्रेकर फोन है और अगर यह फोन आपको 20999₹ में मिल रहा है तो आपको जल्द से जल्द इसको खरीदना चाहिए क्योंकि इस प्राइस रेंज में यह वन ऑफ द बेस्ट फोन है।
FAQ
1. विवो t2 प्रो की क्या कीमत है?
उत्तर: विवो के इस फोन की कीमत 26000₹ है लेकिन फ्लिपकार्ट में आप इसको 20,999₹ में ले सकते हो।
2. विवो T2 प्रो की क्या खासियत है?
उत्तर: विवो क्या इस फोन में आपको एक अमोलेड कर्व डिस्प्ले, तगड़ा कैमरा बढ़िया प्रोसेसर तथा 4600 mah की बड़ी बैटरी के साथ 66 वाट का फास्ट चार्जर मिल जाता है।