Join Group!

Vivo V26 Pro 5G: DSLR जैसे कैमरा से 30 की प्राइस रेंज धूम मचाने आ रहा यह ऑलराउंडर फोन

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Vivo V26 pro 5g: वीवो का यह धाकड़ फोन पिछले सप्ताह ही लांच होने वाला था लेकिन कुछ अज्ञात कारणों से इस फोन की लॉन्च डेट को अभी फिलहाल के लिए टाल दिया है लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपको इस फोन के कुछ जबरदस्त फीचर्स बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देंगे। 

Vivo V26 Pro 5G Price in India 

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस फोन की प्राइस 35-40 हजार के बीच होने वाली है, हालांकि यह अभी एक अनऑफिशियल सूचना ही है। 

Vivo V26 pro specs 

Vivo V26 pro 5g camera64+8+2 mp (rear), 32 mp front 
Vivo V26 pro 5g processor Mediatek dimensity 9000
Display6.7 inch, 120 htz amoled display 
Battery 4800 mAh + 100 w charger 

Vivo V26 Pro 5G specifications 

वीवो कंपनी की वी सीरीज काफी पॉपुलर हुई है। यह सीरीज अपने जबरदस्त कैमरा और प्रोसेसर की वजह से जानी जाती है। इसी वी सीरीज की अगली कड़ी वीवो वी26 प्रो है। 

Vivo V26 pro 5g

खबरों के मुताबिक यह फोन आपको निराश करने वाला बिल्कुल भी नहीं है तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स विस्तार से। 

डिस्प्ले

इस फोन में आपको 6.7 इंच की एक एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। जिसमे आपको 120 hrtz का रिफ्रेश रेट मिलता है। यह एक काफी बड़ी स्क्रीन है जिसमे आपको गेमिंग और वीडियो में मजा आने वाला है। 

प्रोसेसर

इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 का प्रोसेसर है। यह एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है और आप इसमें आराम से गेमिंग या मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। 

कैमरा

वीवो की वी सीरीज अपने धांसू aura light camera की वजह से ही फेमस हुई थी और यह फोन भी आपको निराश नहीं करेगा। 

आपको बता दें कि इसमें आपको 64 mp का एक ट्रिपल कैमरा मिलेगा। जिसमे सोनी का सेंसर देखने को मिल सकता है। आगे आपको 32 mp का कैमरा मिलेगा। 

बैटरी

खबरों के अनुसार, इस फोन में 4800 mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। साथ में आपको 100w का एक फास्ट चार्जर भी मिलेगा। 

FAQs

1. वीवो V26 pro 5g की कीमत क्या होगी?

उत्तर: कंपनी ने अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल सूचना नहीं दी है। 

2. वीवो V26 pro 5g भारत में कब लांच होगा?

उत्तर: यह फोन भारत में आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च होगा। 

यह भी पढ़े: Suzuki burgman ev: 185 की तूफानी स्पीड से ओला के होश उड़ाने आ रही